2:16 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

माघ पूर्णिमा पर गंगा में डूबे बदांयू के युवक का दो किमी दूर पांचवे दिन मिला शव

कछला,बदायूँ 16 फरवरी।
माघ पूर्णिमा पर बदायूँ के खेड़ा नवादा निवासी राधेश्याम( 30) पुत्र ओमकार अपने तहेरे भाई बब्बन के साथ गंगास्नान करने आये थे। मेले में भीड़ अधिक होने के कारण दोनों लोग बिछुड़ गये और दोनों ने अलग अलग स्नान किया। इस दौरान राधेश्याम ने श्मशान घाट की तरफ एकांत में स्नान किया जहां वह गहरे पानी में जाने से डूब गये। जब बह शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जिसके बाद अगले दिन श्मशान घाट के पास उनके कपड़े मिले जिससे उनके गंगा में डूबने की पुष्टि हुई। लगातार कई दिनों की खोजबीन के बाद रविवार दोपहर में गंगाघाट से दो किमी दूर खजुरारा गांव के पास गंगा में उनका शव मिला मौके पर पहुंचे उनके परिजनों में माता गेंदनवती ने शव की पहचान की उनके पिता ओमकार और भाई शनि, अमर आदि मौके पर पहुंच गये हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।——*–***–* संजय कश्यप कछला।