2:19 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी गरीब फड वालों पर चला यातायात विभाग का चाबुक, दुकानदारों को खुली छूट

उझानी बदायूं 16 फरवरी। उझानी में यातायात विभाग के निरीक्षक एसके त्यागी का फिर ठेले, खोमचे, सब्जी ,फल व सडक पर मसालें बेचकर अपनी आजीविका चलाने वालो पर अतिक्रमण का चाबुक चला, वही स्टेशन रोड कछला रोड बिल्सी रोड , बदायूं रोड पर दुकानों के आगे सारे फुटपाथ घेरने वालो को खुली छूट है। आज दोपहर एसके त्यागी ने घंटाघर चोराहा व बदायूं रोड पर सडक से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जब भी परिवहन विभाग ने अतिक्रमण पर चाबुक चलाया तो गरीब रोज कमाने वाले ही निशाने पर रहे। हर बार उन्हें उजाड़ दिया जाता है। जबकि कछला रोड, स्टेशन रोड, हलवाई चोक तिराहे पर दुकानदारों द्वारा किया गया बेशुमार अतिक्रमण दिखाई ही नहीं देता। सब्जी, ठेले, खोमचे, मसाला बेचने वालों का कहना है कि नगरपालिका अतिक्रमण हटाऐ या यातायात विभाग हर बार निशाने पर हम लोग ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों के आगे अतिक्रमण किया गया , किसी को दिखाई नहीं देता।