* उझानी बदायूं 16 फरवरी । प्रसव इकाई वाले उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है। चिकित्सक न होने से नवजात के साथ अन्य बच्चों का इलाज नहीं हो पाता है। अभिभावक बच्चों का इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय से बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है। जबकि सीएचसी पर प्रसव भी कराए जाते हैं, बावजूद इसके यहां विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती नहीं है। बच्चों का इलाज कराने में अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों को बच्चों का इलाज कराने के लिए निजी अस्पतालों में पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
सीएचसी में बच्चों का इलाज कराने आई बरामालदेव गांव की सीता ने बताया कि उनके पोते की तबीयत खराब है, दवा लेने आई थीं, लेकिन अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर ही नहीं है। नरऊ के जीतपाल ने बताया कि उनकी भतीजी को खांसी व जकड़न है। डॉक्टर ने जिला अस्पताल में दिखाने को कहा है। इसी तरह तमाम अभिभावकों को अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।—————————————
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार गंगवार ने बताया कि अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती के लिए प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही चिकित्सक की तैनाती कराई जाएगी।——————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।