बिल्सी। नगर के कछला रोड स्थित ज्वाला प्रसाद जैन बाल निकेतन जूनियर हाईस्कूल का शनिवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां बच्चों ने धार्मिक-देश भक्ति गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। साथ ही पिछले वर्ष में मेधावी रहे एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक अनिल कुमार जैन एवं प्रधानाचार्या ललिता आहूजा ने मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों द्वारा भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की वंदना पेश की। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फिल्मी गीतों पर काफी सुंदर ढंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जिसने सभी का मनमोह लिया। मेधावी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इसी बीच प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि रहे सीओ उमेश चंद्र एवं भाजपा नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रामेश्वर शाक्य, शरत कुमार जैन, प्रधानाचार्या ममता शर्मा, नरेंद्र गरल, उमेश बाबू, मृगांक जैन, मंयक जैन, प्रशांत जैन आदि मौजूद रहे।
