सरकारी भूमि पर कब्जा, सभासद ने आयुक्त से की शिकायत
बिल्सी। नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 18 के सभासद अजीत सिंह गुर्जर ने आयुक्त को एक शिकायती पत्र भेजकर कुछ दंबग लोगों द्वारा नगर के खैरी रोड स्थित गाटा संख्या 88 और 173 की नगर पालिका परिषद की करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा कर लेने की शिकायत की है। सभासद में यह भी कहा है कि कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ उनके द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी से भी शिकायत की जा चुकी है बावजूद इसके उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायती पत्र में सभासद श्री गुर्जर ने कहा है कि नगर पालिका परिषद की जमीन पर समाजवादी पार्टी के सभासद और कुछ अन्य दंबग लोगों ने कब्जा कर रखा है। यह जमीन करोड़ों रुपए की है। जमीन को कब्जा मुक्त कारण जाने के संबंध में पिछले दिनों उन्होंने जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अभी तक उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। अजीत सिंह गुर्जर ने आयुक्त से नियमानुसार सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराई जाने की मांग की है।