2:24 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण करना

आज बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं (मेरी बेटी मेरा अभिमान) के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि बीएल वर्मा केन्द्रीय राज्यमंत्री,भारत सरकार द्वारा जिलाधिकारी बदायूँ श्रीमती निधि श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के साथ डायट परिसर ऑडीटोरियम,बदायूँ में फीता काटकर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर वृहद शक्ति कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।

आज दिनाँक 15-02-2025 को महिला कल्याण विभाग जनपद बदायूँ के तत्वाधान में #बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ (मेरी बेटी मेरा अभिमान) के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्री बीएल वर्मा न्द्रीय राज्यमंत्री,भारत सरकार उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय व सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा जिलाधिकारी बदायूँ श्रीमती निधि श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के साथ डायट परिसर ऑडीटोरियम,बदायूँ में फीता काटकर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर वृहद शक्ति कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । #बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ (BBBP) योजना, भारत सरकार (GoI) के नेतृत्व में एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य भारत में बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण करना है, “आज हम #बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ के 10 वर्ष पूर्ण होने का प्रतीक हैं । #बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ अभियान ने भारत में महिला सशक्तिकरण में अद्वितीय योगदान दिया है । पिछले एक दशक में, यह एक परिवर्तनकारी, जन-शक्ति वाली पहल बन गई है और इसमें जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की भागीदारी रही है । #बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है,बल्कि बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है । आज के दौर में बेटियां खेल, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का नाम रोशन कर रहीं है । देश की बेटियां आज हरेक क्षेत्र में आत्मविश्वास से आगे बढ़कर विकसित भारत की नींव रख रही है। इसी अभियान के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/ बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन में विभिन्न थानों पर नियुक्त महिला कांस्टेबल द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है । उपरोक्त वृहद शक्ति कार्यशाला के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी नगर/उझानी श्री शक्ति सिंह,प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस व महिला थाना तथा अन्य अधि0गण/कर्म0गण मौजूद रहे ।