2:02 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

चेकिंग पर निकली विद्युत विभाग टीम के साथ की गाली गलौज व हातापाई कर मोबाइल छीना

सुबह चेकिंग पर निकली विद्युत विभाग टीम के साथ की गाली गलौज व हातापाई कर मोबाइल भी छीना
विद्युत टीम को दूर तक दौड़ाया

सहसवान,बदायूं। शनिवार सुबह विधुत बकाया की चेकिंग पर निकली विद्युत विभाग की टीम का मोहल्ला चाहशीरी व मिर्धाटोला में चेकिंग का विरोध करते हुए मोहल्ले कुछ लोगों ने विद्युत कर्मी सुनील टीजी2 को काफी दूर तक दौड़ाया वहीं दूसरी टीम में मौजूद मुबारक अली को वीडियो बनाने के दौरान महिला ने मुबारक अली का मोबाइल छीन लिया और गाली गलौज करने लगे व मुश्किल अपनी जान बचाकर भागे विद्युत कर्मी और उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही एसडीओ अभिषेक ऋषि और जेई घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी
सूचना पर कुछ ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई विद्युत टीम के साथ हाथापाई कर रहे दंपति को पुलिस थाने ले आई
उपखंड अधिकारी अभिषेक ऋषि व जेई रजनीश चंद्र ने इसकी लिखित शिकायत थाना कोतवाली पुलिस को दी है।खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हो सका था ।
रिपोर्ट डाo राशिद अली खान बदायूं