उझानी बदांयू,15 फरवरी। पटपरागंज की कूड़ा-करकट व नरऊ तालाब की जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसत्याग्रह धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। कांग्रेसियों ने कहा कि नरऊ गाँव के तालाब में उझानी नाले के पानी पर तत्काल रोक लगाई जाऐ।
आज कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने पटपरागंज में जन सत्याग्रह के दूसरे दिन नगर पालिका के खिलाफ गंभीर आरोप लगाऐ। जनसत्याग्रह द्वारा पटपरागंज में उझानी नगर पालिका के कूड़ा डालने पर रोक लगाने , नरऊ गाँव के तालाब में पालिका के नाले का पानी रोकने और नाले के पानी से डूबी हजारों बीघा फसलों का मुआवजा किसानों को दिलाने की आवाज उठाई।
जनसत्याग्रह स्थल पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि ग्रामीणों के जीवन से खिलबाड़ हो रहा है। उझानी नगर पालिका के नाले का पानी गैरकानूनी तरीके से नरऊ गाँव के तालाब में डाला जा रहा है। जिसमें पानी बढ़ने से नरऊ समेत मलिकपुर , अचौरा , मिहीलाल नगला गांवों की हजारों बीघा जमीन डूब गई है। फसलें बर्बाद हो गई हैं। सैकड़ों किसान घरों पर ताला डालकर काम की तलाश में घर से पलायन कर चुके हैं।
अजीत यादव ने कहा कि उझानी पालिका पटपरागंज गाँव में एमआरएफ सेंटर बनाने का दावा करती है। और खुले में कूड़े के ढेर लगा दिए हैं। एमआरएफ सेंटर में खुले में कूड़ा डालने का कोई प्रावधान नहीं है। पालिका कर्मी कूड़े के ढेर में आग लगा देते हैं। जिससे पर्यावरण को भारी क्षति होती है। कूड़े का कोई निस्तारण नहीं किया जाता है। बदबू आने से पूरे गाँव का जीना दूभर हो गया है।
कहा कि किसानों का जीवन और जमीन बचाने को आर पार का संघर्ष किया जाएगा। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता सत्याग्रह जारी रहेगा।
आज सत्याग्रह के दूसरे दिन नरेंद्र यादव,मुनेंद्र यादव , जुगेंद्र यादव ,होशियार यादव , देवेंद्र यादव , अमर पाल यादव, गोपी कृष्ण यादव ,अशोक यादव , राणा यादव , छोटे लाल जाटव , नेकसू जाटव , धनपाल यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।
