1:51 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी के देवनागरी इंटर कालेज में श्याम प्रभु का संकीर्तन, श्रृद्धालुओं ने शीश नवाकर पाई प्रसादी

।******** उझानी बदायूं 15 फरवरी। वेलेंटाइन डे पर बीती रात देवनागरी पब्लिक इंटर कालेज में श्याम प्रभु के संकीर्तन का आयोजन किया गया। बाहर से आऐ भजन गायकों ने एक से एक सुंदर भजनों को सुनाकर श्रृद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा संग हजारों श्याम प्रभु के भक्तों ने दरबार में शीश नवाकर खाटू नरेश के आशीर्वाद के साथ ही भोग प्रसादी ग्रहण की। सर्वप्रथम सालासर धाम के पुजारी नितिन जी व अजय मित्तल गुरु जी द्वारा श्याम ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। जयपुर से आऐ खन्ना म्यूजिकल ग्रुप के दीपांशु अग्रवाल ने सुनाया , निर्बल के बल हो हारे के साथी – हर दीपक में श्याम तेरी बाती। वही हेमलता खंडेलवाल जयपुर शिवाक्षीं बैंगलोर ने भी भजनों से समां बांध दिया। वही विजय गर्ग, अमित मित्तल,बरदान अग्रवाल आदि ने भी एक से एक सुंदर प्रस्तुति देकर माहौल को भक्ति मय बना दिया। इससे पहले केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, डीआईओएस प्रवेश कुमार को कालेज के प्रबंधक राममोहन शर्मा, निदेशक संकेत मोहन शर्मा ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। वही प्रसादी भोज में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गोपाल शर्मा, अवधेश गोयल, जयपाल थरेजा, संजीव सक्सेना, दीपक गर्ग, आदि मौजूद रहे।——————— राजेश वार्ष्णेय एमके।