*।*******
उझानी बदायूं 15 फरवरी। एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल में एसेल सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह का शुभारंभ भव्य तरीके से किया गया। पहले दिन आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में कुल 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने विविध वेशभूषाओं के माध्यम से अपनी कल्पनाशीलता और अभिव्यक्ति क्षमता का परिचय दिया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुधांशु गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “यह प्रतियोगिता केवल पोशाक पहनने तक सीमित नहीं थी, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और मंच पर प्रस्तुति देने की कला को भी निखारने का एक माध्यम थी। हमारे छात्र जिस जोश और समर्पण के साथ भाग ले रहे हैं, वह प्रेरणादायक है।”
कक्षावार परिणामो में कक्षा 1 से 8 तक प्रतियोगिता में बच्चों में
प्रथम स्थान
गार्गी, अजीना, अदि फरहत, अक्षिता गुप्ता, खदीजा, अंशिका
द्वितीय स्थान
मिष्ठी, ईशू, कुलसुम, फातिमा, पलक शर्मा
तृतीय स्थान
देवांश, राधिका अग्रवाल, अर्नव गुप्ता, माधव, अलिया अंसारी, द्रष्टि तोमर।
शारांश, अनिका गुप्ता, सक्षम यादव, अवनी शर्मा, कंचन ने सांत्वना स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर दिया l
बच्चों में आशी यादव, देवांश पाल, अराध्या वर्मा, अनिका गुप्ता, गार्गी, सारांश चौहान, मिष्ठी, आर्यन यादव, अजीना, भूमि वार्ष्णेय, राधिका अग्रवाल, अदि फरहत, सक्षम यादव, इशू, हर्षा सिंह, आयंश शर्मा, अर्नव गुप्ता, अक्षिता गुप्ता, नीतिका यादव, अदिति, अराध्या सिंह, कुलसुम, अवनी शर्मा, फातिमा, कंचन, ज़ैद सैफी, माधव, खदीजा, प्रभास, सुमाईरा, आलिया अंसारी, अंशिका, द्रष्टि तोमर, पलक शर्मा, निधि आदि विद्यार्थी शामिल हुये।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विमल सिंह, ऑफिस कोऑर्डिनेटर पिंकी सक्सेना, मृणाली, अक्षय सक्सेना, सचिन उपाध्याय, शिवम गुप्ता, पूजा यादव, पूजा मौर्य, जया, शिवानी शर्मा, स्नेहा, सबा आदि का सहयोग रहा।