7:04 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में गृहविज्ञान की बी. ए व एम. ए की छात्राओं ने लगाई हस्त कौशल प्रदर्शनी

सहसवान( बदायूं )संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में आज एम ए व बी ए गृहविज्ञान विषय की छात्राओं ने हस्त कौशल प्रदर्शनी लगाकर अपनी योग्यता का परिचय दिया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के सानिध्य में व डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के निर्देशन में छात्राओं ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया। डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा कि छात्राओं को अपने हुनर से पहचान मिलती है। इसलिए जीवन में हमेशा अपनी रुचि को पहचान बनाना चाहिए। विषय प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया – कि छात्राओं ने इस वर्ष में जो भी बनाना सीखा व अपनी कलाओं में निपुणता हासिल की उसका प्रदर्शन प्रदर्शिनी के माध्यम से देखने को मिलता है।आज छात्राओं ने रंगाई छपाई, टाइ एंड डाई द्वारा दुपट्टा आदि,पाककला, फोल्डिंग रंगोली ,शो पीस व अचारआदि के द्वारा अपने हुनर को नयी पहचान देकर उदाहरण प्रस्तुत किया है। डॉ रजनी गुप्ता ने कहा हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा कार्य करते रहना चाहिए। डॉ नीति सक्सेना ने कहा गृहविज्ञान छात्राओं को उनके हुनर को प्रगति देने का कार्य करता है।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नवीन, डॉ राजेश सिंह, शिक्षणेत्तर कर्मचारी मुकुल सोमानी ने छात्राओं द्वारा बनाए गए कौशल कला की प्रशंसा की । छात्राओं में एम .ए की इला सक्सेना, प्रीति, पूजा ,अंजलि, किरन लता ,रिंकी,बी. ए की रानी, राधा हिराबी,अदीबा,तनु,सनाबी,अरीजानकबी,गुलिस्तां,सोनिका,अरीशा,शीतल,ईजा बी, अखिलेश ,रिद्धि माहेश्वरी,विभा सक्सेना रजनी ,रतनेश,सायमा,उम्मेकुलसुम,पुष्पा ,गुंजन ,मितलेश,नीलम,सोनम,सोल्वी आदि ने अपनी कला कौशल दिखाया ।
तनु का मटकी जलजीरा,अदीबी की रसमलाई,रिद्धि के पोहे,सना के

छोले चाट और रानी के बंधेज वाले दुपट्टे ,इला के बनाये अचार , अंजलि किरन व रिंकी के ड्राइफ्रूट चाट ,पूजा व इला के शो पीस सराहे गये।

/रविशंकर