3:42 pm Thursday , 20 February 2025
BREAKING NEWS

छेड़छाड़ के आरोपी छात्र ने नोएडा में भाई के कमरे में लगाई फांसी

छेड़छाड़ के आरोपी छात्र ने नोएडा में भाई के कमरे में लगाई फांसी

पुलिस ने परिवार की सूचना पर शव का कराया पीएम

बिल्सी। नगर के एनए इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ने वाले 16 वर्षीय छात्र पर दो दिन पहले लगे छेड़छाड़ के आरोप के मामले के बाद नोएडा में अपने भाई के कमरे पर जाकर फांसी पर झूल गया। जिसका शव परिवार के लोग आज सुबह गांव लेकर पहुंचे। जिसके बाद इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। जिसपर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम कराया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

ज्ञात रहे कि क्षेत्र के एक गांव का 16 वर्षीय किशोर नगर के एनए इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ता था। बीती 11 फरवरी को गांव की एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ उसने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देे दिया। जिसके बाद किशोरी के पिता ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। छेड़छाड़ का आरोप से परेशान छात्र 12 फरवरी को अपने भाई के पास नोएडा के सेक्टर 62 में चला गया, जहां वे किराए के कमरे में रहता हैं। बताते है कि मामले की पूछताछ के लिए थाना पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया। यह खबर जब आरोपी तक पहुंची, तो उसने अपने भाई के कमरे में फांसी लगाकर जीवन को समाप्त कर लिया। जब उसके भाई काम से वापस लौटे, तो उन्हें उसका का शव कमरे में लटका मिला। भाई शव को अपने गांव ले आया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। जिसपर आज शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।