11:13 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

शिविर के पांचवें दिन नुक्कड़ नाटक और रैली निकाल कर नशा मुक्ति दिवस का आयोजन

शिविर के पांचवें दिन नशा मुक्ति दिवस का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वामी विवेकानंद इकाई के ग्राम नरऊ बुर्जुग में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन नशा मुक्ति दिवस का आयोजन कर विविध प्रकार के नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने नशामुक्ति अभियान चला कर जनजागरुकता रैली निकाली।
बौद्धिक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जीएस कॉलेज उनौला के प्रबंध निदेशक विकास यादव ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन युवा शक्ति के लिए अभिशाप है। मुख्य वक्ता एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने नशीले पदार्थों के सेवन के मनोवैज्ञानिक कारणों पर प्रकाश डाला। डॉ जायसवाल ने कहा कि दोस्त की शादी, होली पर्व और चुनावी विजय जुलूस आदि ऐसे अवसर आते हैं जिसमें उत्साही युवा को पहली बार नशा का सेवन करने का स्नेहिल आमंत्रण मिलता है और बाद में वह जीवन भर के लिए नशा के दलदल में फंस जाता है। विशिष्ट अतिथि डॉ संजय कुमार ने शराब के नशे को लीवर और किडनी के लिए घातक बताया। वहीं डॉ सरिता ने गुटखा तम्बाकू को मुख कैंसर के जिम्मेदार ठहराया। डॉ हुकुम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
नुक्कड़ नाटक में अमन कुमार ने शराबी की भूमिका निभाई। नाटक प्रस्तुति में समीक्षा, भावना, गौसिया और पायल की भूमिका सराहनीय थी।
इस अवसर पर इस अवसर पर शिवांगी कड़ियों, हर्षित,सलोनी प्राची, अंकुश, उर्मिलेश, दिशा, आकाश कुमार, सुरभि भारती, अंश, हरिओम,अमित, अनन्या सक्सेना, ओमेंद्र सिंह, अस्मिता सागर, ज्योति, मुस्कान, सृष्टि भारती आदि उपस्थित थे।