7:45 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

एस्सल ओडियन पब्लिक स्कूल में मातृ-पितृ पूजन दिवस

पर कैलीग्राफी कंपटीशन में भावनाओं को उगते हुए लिखा
“मेरे माता-पिता, मेरा महाकुंभ।”
शुक्रवार, 14 फरवरी, एस्सल ओडियन पब्लिक स्कूल: माता-पिता के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना को प्रकट करने के उद्देश्य से मातृ-पितृ पूजन दिवस के अवसर पर एस्सल ओडियन पब्लिक स्कूल में अंग्रेज़ी और हिंदी राइटिंग ( कैलीग्राफी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 213 विद्यार्थियों ने सहभागिता की
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उन्हें अपने माता-पिता के प्रति कृतज्ञता और प्रेम व्यक्त करने के लिए प्रेरित करना था।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को लेखों और कविताओं के माध्यम से व्यक्त किया। उन्होंने अपने माता-पिता के प्रेम की तुलना महाकुंभ की पवित्रता से की और उनकी उपस्थिति को जीवन में दिव्यता का प्रतीक बताया। कुछ प्रमुख अभिव्यक्तियाँ इस प्रकार रहीं:

“मेरे माता-पिता, मेरा महाकुंभ।”
“माता-पिता का प्रेम, महाकुंभ समान।”
“माता-पिता का स्नेह, महाकुंभ की पावन धारा l
इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता में
कक्षा प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार सांत्वना पुरस्कार
1 धैर्य गार्गी आशी श्रष्टि
2 गरिमा शिवांगी अरीबा अदि फरहत,आरव अग्रवाल
3 अक्षिता तनिष्क उन्नति सक्सेना अवनी
4 फातिमा आभा सिंह पार्थ चावड़ा अक्सा
5 खदीजा दिव्यांशी माधव मानवी
6 अनन्या शर्मा श्रुति सुमयेरा राज राठौर
7 सुकृति अग्रवाल अलिया अंशिका सोमिया मित्तल, अनुष्का
8 शगुन पलक रंजना गुनगुन

हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में
कक्षा प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार सांत्वना पुरस्कार
1 आशी गार्गी अजीना धैर्य
2 गरिमा शिवांगी अदि फरहत हिमांशु
3 नेहा अवनी आरव अक्षिता
4 गार्गी फातिमा आभा सिंह वीर राठौर
5 श्रद्धा वार्ष्णेय अभी यादव मानवी खदीजा
6 अनन्या शर्मा सुमयेरा श्रुति राज राठौर, सिया मथुरिया
7 सुकृति आलिया अंशिका सौम्या मित्तल
8 पलक रंजना शगुन द्रष्टि
इस आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षकगण मृणाली, शिवम गुप्ता, पूजा यादव, पूजा मौर्य, जया शिवानी शर्मा स्नेहा सबा,
प्रधानाचार्य विमल सिंह, ऑफिस कोऑर्डिनेटर पिंकी सक्सेना, सचिन उपाध्याय और अक्षय सक्सेना का विशेष योगदान रहा। सभी के सहयोग से यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रही, जिसने विद्यार्थियों को माता-पिता के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को अभिव्यक्त करने का एक अद्भुत अवसर प्रदान किया।

एस्सल ओडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित इस मातृ-पितृ पूजन दिवस ने यह संदेश दिया कि माता-पिता केवल पालनकर्ता नहीं, बल्कि जीवन के पवित्र महाकुंभ की तरह पूजनीय और श्रद्धा के पात्र हैं।