1:51 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी के पटपरागंज में कांग्रेसियों का जनसत्याग्रह, ग्रामीणों संग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

उझानी बदांयू 14 फरवरी। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अजीत कुमार यादव सेकडो ग्रामीणों संग पटपरागंज गांव में जनसत्याग्रह के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि नरऊ, अचौरा,व मलिकपुर के किसानों की हजारों बीघा फसल नगर पालिका के गंदे पानी के नाले की वजह से डूबी हुई है। वही पटपरागंज गांव में नगर पालिका का कूड़ा-करकट डाला जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि 18 फरवरी तक का समय है हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणों संग स्वत ही नगर पालिका के नाले को रोक देंगे। वही पटपरागंज को कूडा घर नहीं बनने देंगे।