5:11 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी से बदायूं तक पुलिस की सक्रियता- मिनी बेंक सेवा केन्द्र में चोरी के बाद फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

****** उझानी बदायूं 14 फरवरी। बीती रात बैंक आफ बड़ौदा की मिनी शाखा में हुई चोरी के बाद उझानी से लेकर बदायूं तक की पुलिस सक्रिय हो गई है। आज दोपहर इंस्पेक्टर सहित फोरेंसिक टीम ने भी चोरी के सबूत जुटाने का प्रयास किया। 3.56 लाख की चोरी के बाद आज दोपहर घंटाघर मार्केट सिथ्ति बैंक आफ बड़ौदा की मिनी शाखा पर इंस्पेक्टर नीरज मलिक, फोरेंसिक टीम के संजय यादव के साथ पहुंचे। उन्होंने शाखा स्वामी मनोज गोयल से जानकारी जुटाने के साथ ही आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी की। फोरेंसिक टीम ने रेक से फिंगरप्रिंट लिए वही सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर साथ ले गई। लगता है चोर की चुनौती को पुलिस विभाग ने स्वीकार करते हुए घटना के पर्दाफाश को कमर कस ली है। पुलिस की सक्रियता से ऐसा ही प्रतीत होता है। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि चोर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। एसएसआई मनोज कुमार के साथ अन्य टीमों को लगा दिया गया है। जल्द ही घटना के खुलासे को टीमें प्रयासरत हैं।———————-** राजेश वार्ष्णेय एमके।