शौच को गई किशोरी हुई लापता, भाई ने लिखाई रिपोर्ट
बिल्सी। थाना क्षेत्र के एक गांव से बीती सात फरवरी की रात को करीब नौ बजे शौच करने गई एक किशोरी अचानक से गायब हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसको आसपास काफी तलाश किया, मगर उसको कोई सुराग नहीं लग सका। आज थाना पुलिस ने किशोरी के भाई की ओर से इसकी अज्ञात लोगों के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही उक्त प्रकरण की जांच में जुट गई है।