10:40 pm Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

बल्लिया तालाब के पास चल रही थी गन्ना की अवैध मंडी गन्ना अधिकारियों ने गन्ना लदे दो ट्राला पकड़े – माफिया फरार

पुलिस माफिया को बचाने में जुटी

कुंवर गांव । बुधवार को गन्ना विभाग की टीम ने सूचना पर छापामारी गन्ना लदे दो ट्राला पकड़ लिए जिसमें एक ट्राला में लगभग 250 कुंटल व दूसरे में लगभग 50 कुटंल गन्ना भरा था। मौके पर पहुंचे गन्ना सचिव राजवीर ने पुलिस को सूचना दी मौके पर कुंवर गांव पुलिस भी पहुंच गई । और गन्ना लदे दोनों ट्राला कब्जे में लिए जबकि माफिया ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया ।
पूरा मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया तालाब के पास का है जहां एक गन्ना माफिया अपने दो ट्राला खड़े करके किसानों से औने-पौने दामों में गन्ना खरीद रहा था सूचना पर गन्ना सचिव राजवीर सिंह व एस सीडीआई पहुंच गए । जिन्होंने गन्ना लदे दो ट्राला पकड़ लिए । माफिया अवैध तरीके से किसानों से गन्ना खरीद कर रहा था सूचना मिलने के बाद माफिया ट्रेक्टर लेकर मौके से फरार हो गया ।गन्ना अधिकारियों ने सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया कुंवर गांव पुलिस मौके पर पहुंच गई गन्ना अधिकारियों ने गन्ना लदे ट्राला कब्जे में लिए हैं आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। गन्ना सचिव राजवीर सिंह का कहना है कि माफिया का पता लगाया जा रहा है जिसके खिलाफ कुंवर गांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी । जानकारी के मुताबिक गन्ना माफिया का कुनार गन्ना क्रय केंद्र पर वाहन का द्वितीय ट्रांसपोर्ट है जिसकी दूरी दो किलोमीटर है ट्रांसपोर्ट की आड़ में वह क्षेत्र में गन्ने की अवैध खरीद करता है बिसौली के यदु शुगर मिल के कर्माचारियों की सांठगांठ से यह खेल चल रहा है । जहां माफिया को चीनी मिल से बी केन के माध्यम से 369 रूपए प्रति कुंटल के हिसाब से चालान मिल जाता है जबकि माफिया किसानों से 330 रुपए में खरीद करता है। माफिया पड़ोसी गांव वावट का बताया जा रहा है ।गन्ना लदे ट्राला पकड़े जाने के बाद माफिया पुलिस व अधिकारियों से सांठगांठ करने में लगा हुआ है।।

इस संबंध में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना है कि सूचना पर पुलिस गई थी गन्ना किसका है यह पता नहीं चल रहा है इस संबंध में थाने पर कोई तहरीर नहीं आई है गन्ना विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।। गन्ना वहीं ट्राला में भरा खड़ा है ।