बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिचौली में बिजली चैकिंग के दौरान बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर उपखंड अधिकारी,अवर अभियंता तथा टी जी टू के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया हमले में अवर अभियंता महेश चंद तमर व टी जी टू भारत सिंह के चोटें आईं है। घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल वन गया।किसी तरह बिजली चैकिंग टीम ने घटना स्थल से भाग कर अपनी जान बचाई।संविदा कर्मचारी देवेन्द्र ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। सूचना पर डायल 112 ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। और बिजली चैकिंग टीम से कोतवाली पहुंच कर तहरीर देने को कहा। इसके बाद अवर अभियंता महेश चंद तमर ने उपखंड अधिकारी मेराज अहमद के साथ कोतवाली बिसौली पंहुच कर नन्हें व ओमकार दोनों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। मारपीट की घटना से कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।बिजली कर्मचारियों ने रिपोर्ट दर्ज न होने पर काम बंद करने की चेतावनी दी है।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-5.57.43-PM-660x330.jpeg)