7:33 pm Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी: बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

बिल्सी:- नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज दिनांक- 13-02-2025 को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें कक्षा 6,7 व 8 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया | इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न विज्ञान परियोजनाओं और पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अपने मॉडलों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय व प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने फीता काटकर किया। बच्चों ने रक्त जांच, किडनी सरंचना, इलेक्ट्रिक वेल, थ्रीडी होलोग्राफी, घरेलू बिजली के उपकरण, सौरमंडल सिस्टम, ट्रैफिक सिग्नल, एयर कूलर,हृदय संरचना,नेत्र संरचना, झरना,दिन-रात को होना,सौर मंडल,वैलकैनो आदि के मॉडल प्रदर्शित किए। यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करती है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों की विधियों को लागू करके दिखाया।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने के लिए ही विद्यालय कार्य करते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं।
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने मॉडलों को देखने के बाद बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी स्कूल का एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो छात्रों को विज्ञान और प्रौधोधिकी के क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता और नवाचार को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है यह आयोजन छात्रों को विज्ञानं के विभिन्न पहलुओं को समझने और उन्हें व्यवहारिक रूप में लागू करने का अवसर प्रदान करता है | साथ ही बच्चों द्वारा बनाए मॉडलों की प्रशंसा भी की।
विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना है ताकि इस विषय को लेकर बच्चे तनाव महसूस न करें। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा |