आसिम सिद्दीकी मेमोरियल पी.जी. डिग्री कॉलेज, बदायूं के प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान ने बताया कि कॉलेज में आसिम स्पोर्ट्स लिटरेरी एंड कल्चरल सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया सभी खेल व कार्यक्रमों का सुचारू रूप से आयोजन करने के लिए ट्रायल के माध्यम से कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कॉलेज खेल कमेटी द्वारा चयनित किया गया है। उन्होंने बताया तौफिक हुसैन को खेल समन्वयक, अमन अहमद को क्रिकेट, अल्तमश को वॉलीबॉल, मोहम्मद अदीब को फुटबॉल, हसन अहमद को बैडमिंटन, अब्दुल रहमान को रस्साकशी, मोहम्मद शमी को कैरम, मोहम्मद हमजा को लूडो, मोहम्मद आमिर को शतरंज, आशीष कश्यप व फैजान को कबड्डी, मोहम्मद अदीब को एथलीट का कप्तान चुना गया है। अंबर बच्चन, मनाल, उमरा सैफी,मोहम्मद फराज, फहीम सिदरा, रुहाना तय्यब, सदफ खान, व तूबा फातिमा को सहसमन्वक के रूप में चुना गया। सभी चयनित छात्र-छात्राओं को कॉलेज के मैनेजर जोहेब हेब अली सय्यद, निदेशक जोया अली सय्यद, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मोहम्मद सालीम फरशोरी, सय्यद रोमान रसूल हाशमी , सलमान अहमद व प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-2.42.57-PM-660x330.jpeg)