।***** उझानी बदांयू 13 फरवरी।कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के ग्राम दविहारी निवासी जीवाराम कछला दवा लेने आए थे जब वह रोड क्रॉस कर रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही ईको कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए राहीगरों की सूचना पर घायल को एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी लाया गया। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर् कर दिया ।–
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-2.34.55-PM-660x330.jpeg)