*शिकायतकर्ता रामनरेश नि0 थाना क्षेत्र मूसाझाग जनपद बदायूँ के साथ कुल 52,262/- रुपये की साइबर ठगी के प्रकरण में साइबर क्राइम थाना बदायूँ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 26,900/- रुपये की धनराशि तत्काल होल्ड लगवाया गया*।
जनपद बदायूँ में बढ़ते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनसामान्य को समय-समय पर जागरूक तथा साइबर क्राइम पुलिस थाना बदायूँ को आवश्यक/त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता रहा है । जिसमें पीडित/शिकायतकर्ता राजेन्द्र प्रसाद के साथ दिनांक 26/01/2025 को ऑनलाइन फ्राड हुआ, जिसमें आवेदक के साथ 52,262/-रुपये की साइबर ठगी की गयी थी जिसकी शिकायत आवेदक राजेन्द्र प्रसाद उपरोक्त द्वारा उसी दिन साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद बदायूँ पर दर्ज करायी गयी थी जिसमें थाना साइबर क्राइम जनपद बदायूँ द्वारा त्वरित कार्यवाही कराते हुए आवेदक के साथ की गयी साइबर ठगी की धनराशि 52,262/- रुपये को में से धनराशि 26900/- तत्काल सम्बन्धित बैंक में होल्ड/फ्रीज करा दिया गया तदुपरान्त दिनांक 13/02/2025 को फ्राड की धनराशि 26900/- शिकायतकर्ता/पीडित के खाते में स्थानान्तरित करा दी गयी है।
*अपील-* किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या , पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा ना करे। खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें।