4:23 pm Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

फटे हुए जूते में प्रेक्टिस करने को मजबूर है बदायूं का एथलीट अमन

सौम्य सोनी की रिपोर्ट
बदांयू 13 फरवरी। वर्ष 2024 में खेल प्रतियोगिताओं में सिल्वर मेडल जीता है वर्ष 2024 में मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता वर्ष 2023 में मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता वर्ष 2022 में मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता और लखनऊ फुल मैराथन 2024 में बदायूं का प्रतिनिधित्व किया। लखनऊ नशा मुक्ति हाफ मैराथन 2023 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका हैं अमन। पर आज सब्जी बेचकर गुजारा करने पर मजबूर है प्रतिभाओं से धनी होने के बावजूद जिस खिलाड़ी ने वर्ष 2028 ओलंपिक एशिया जैसे खेलों में पदक जीतने का सपना देखा है उस खिलाड़ी को आज सब्जी बेचकर गुजारा करना पड़ रहा है । अमन के प्रशिक्षक कोच परवेज गाजी व प्रिंस विशाल दीक्षित बताते हैं अगर खिलाड़ी अमन को सरकार से सही मदद मिले तो आने वाले समय में एशियाई खेल, एशियाई ओलंपिक जैसे खेलों में देश के लिए पदक लाने में सक्षम है । बड़ी-बड़ी मैराथन दौड़कर अपना उचित स्थान दर्ज करने में सक्षम खिलाड़ी है जिनके माता-पिता सब्जी बेचकर घर का गुजारा कर रहे हैं वह खिलाड़ी भी सब्जी बेचकर गुजर कर रहा है बस प्रतिभा को निखारने में मदद की आवश्यकता है। उसे सही सुविधा नहीं मिल पा रही है अगर उसे सही सुविधा मिली तो आने वाले समय में 20 किलोमीटर पैदल चाल में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकता है जिस खिलाड़ी के पास 40 के करीब गोल्ड मेडल 20 सिल्वर मेडल, 15 ब्रोंज मेडल है छोटी बड़ी विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सक्षम नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास कॉलेज का खिलाड़ी अमन, जरूरत है उसके होंसलो को परवान चढ़ाने की।