सिलहरी से अनुरोध पटेल की रिपोर्ट
मकान पर काम कर रहे राजमिस्त्री की छज्जा गिरने से मौत थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव उलैया निवासी राजबहादुर राजमिस्त्री गिरी का काम करता था बृहस्पतिवार को गांव में ही एक व्यक्ति के मकान पर मजदूरी पर काम करने गया था जहां काम करते समय छज्जा गिरने से छज्जा के मलबे में दबकर मौत हो गई मृतक के परिजनों ने मकान स्वामी के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मृतक के शव
को कब्जे में देकर पीएम को भेजा है
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-10.13.43-AM-660x330.jpeg)