7:59 pm Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

दातागंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया

*थाना दातागंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 12-02-2025 को थाना दातागंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 56/25 धारा 333/64/115(2)/352/351(2) BNS मे वांछित अभियुक्त विधाराम पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम सिरसा थाना दातागंज जनपद बदायूँ को को ग्राम डहरपुर कलां से इस्माइलपुर की ओर से गिरफ्तार किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 11.02.2025 की सुबह करीब 02.30 बजे रात्रि में अभियुक्त द्वारा पीडिता के घर में घुसकर उसकी चारपाई पर पीडिता को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया ।

*पूछताछ का विवरण-* दौराने पूछताछ सुनील उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 11.02.25 की सुबह करीब 02.30 बजे रात्रि में अभियुक्त द्वारा पीड़िता के घर में घुसकर उसकी चारपाई पर पीडिता को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया । तथा पीडिता के चिल्लाने पर पीडिता माँ के आ जाने पर वहाँ से भाग गया। तथा बताया कि गलती हो गयी माफ कर दो भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी। बाकी सफाई मैं अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में दूंगा। और चुप हो गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. विधाराम पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम सिरसा थाना दातागंज जिला बदायूँ

*बरामदगी का विवरण-*निल*

*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक*
ग्राम डहरपुर कलां से इस्माइलपुर की ओर, दि0- 11.02.25

*अपराध करने का तरीका-* रात्रि में पीड़िता के घर पर जाकर उसकी चारपाई पर पाडिता को दबोच लेना।

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 56/25 धारा 333/64/115(2)/352/351(2) BNS ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई थाना दातागंज जिला बदायूँ।
2- हे0का0 हे0का0 536 महेशचन्द्र थाना दातागंज जिला बदायूँ।