3:37 am Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

दास कॉलेज के सात दिवसीय शिविर का रंगारग समापन हुआ

नेहरू मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदायूँ की तृतीय छात्रा इकाई द्वारा, कार्य स्थल नगला शर्की में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज सातवें दिन समापन हो गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. शिवराज सिंह जी ने सरस्वती माँ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। क्रांति व राखी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
छात्रा गरिमा ने स्वागत गीत गाया।
इस अवसर पर गरिमा, गुंजन और अनम ने स्वागत गीत गाया।
सभी अतिथियों के मस्तक पर तिलक लगा कर और बैज अलंकरण कर उनका स्वागत किया गया।
कु. मुंजरिन ने सम्पूर्ण सातदिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की।

प्रांशी पांडेय ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाह-वाही लूटी। गुलजन ने बेटी बचाओ पर गीत प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरीं। एक भक्तिमय भजन गा कर शिवानी कुमारी ने सबका मन मोह लिया।
बाल-विवाह पर एक नाटिका गरिमा, शिवानी, नेहा, अंजली भारद्वाज, शिवानी कुमारी और वंशिका द्वारा प्रस्तुत की गयी।नन्हीं अतिथि अन्वी अरूणिता ने ‘ ऐ मालिक तेरे वंदे हम ‘ गीत गा कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसी क्रम में स्वच्छता पर एक सामूहिक नृत्य मुंजरिन, शबे नूर, करिश्मा व तूबा ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. शिवराज सिंह ने कहा कि एन. एस.एस. के शिविर हमें सेवा भाव व समर्पण सिखलाते हैं। जीवन में सामूहिकता और सौहार्द्र की भावना विकसित करते हैं।

संस्कृत के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एन. शुक्ला ने कहा कि यह एक ऐसा उपक्रम है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को जन जागरण करने, एक लक्ष्य प्राप्त करने की इच्छाशक्ति और सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।
इस अवसर पर प्रो. अर्चना रावत ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिखा शाक्य ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया और स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का समापन हम होगें कामयाब एक दिन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में रिया, कांची, गुलजन, अर्शी, क्रांति, सेजल, मुजरिम, स्वाति दिवाकर, गरिमा, चंचल, सोनीमौर्या, आकांक्षा शाक्य,अनम बानो,सरिता कशिश ,हुमा, मानसी स्नेहाआदि स्वयंसेविकाओं का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा कांची वर्मा ने किया।