10:07 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

दमयंती राज आनन्द राजकीय महाविद्यालय बिसौली के एनएसएस के विशेष शिविर का हुआ समारोहपूर्वक समापन

दमयंती राज आनन्द राजकीय महाविद्यालय बिसौली के एनएसएस की दोनों इकाईयों सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय मदनजुड़ी में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह पूर्वक हुआ।
मुख्य अतिथि एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि दानदाता परिवार के जतिन अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया।।
रासेयो के लक्ष्य तथा मूल मंत्र “मैं नहीं आप ” विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए मुख्य अतिथि डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का निर्माण करना राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य है राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक मनुष्य होते हुए भी अपने भीतर देवत्व के अंश को विकसित करता है।
डॉ जायसवाल ने कहा कि देश की सभी युवा यदि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के कर्तव्यपथ का अनुसरण करें तो निश्चित रूप से 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में होगा।
विशिष्ट अतिथि जतिन अग्रवाल एवं डॉ सीमा रानी ने एनएसएस के छात्र-छात्राओं की उन्नति की मंगल कामना की।
समारोह का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक हरपाल दिवाकर एवं डॉ मंजूषा ने कहा कि छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्श और दर्शन के प्रति समझ विकसित करनी होगी।
स्वयंसेवियों ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लक्ष्य गीत के द्वारा गांव और शहर की दूरियों को मिटाने, शिक्षित बनने, पर्यावरण का संरक्षण करने, जरूरतमंदों की सहायता करने आदि का संकल्प दोहराया गया। छात्र इकाई के प्रतिनिधि विजयपाल एवं छात्रा इकाई की प्रतिनिधि सोनाक्षी गौतम ने शिविर की आख्या प्रस्तुत की।
सोनाक्षी गौतम, निलोफर, प्रियंका कश्यप, नैना माहेश्वरी, रुचि, वीना ,कृतिका पाल, अंकी कुमारी,तनु चौधरी, विनीता, इलमा मुशीरआदि के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं विविध प्रकार के नुक्कड़ नाटक व नृत्य की प्रस्तुति की गई। छात्र इकाई के स्वयंसेवक विजयपाल एवं छात्र इकाई की सोनाक्षी गौतम एवं नीलोफर को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी घोषित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ पारुल रस्तोगी ने सभी के प्रति आभार व्यापित किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।