सहसवान: डीपी महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के समापन पर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवक कार्यस्थल प्रीतम नगला गए और ग्रामीणों का धन्यवाद किया। इसके बाद महाविद्यालय के सांस्कृतिक हॉल में एकत्रित हुए स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. निशान्त असीम ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। छात्रा पूनम और निक्की ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। शिवम ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किया। अल्फेज ने शिविर की आख्या प्रस्तुत की। धनुषपाल और सूरज ने शिविर के अनुभव साझा किए। पाखी भूषण ने सूक्तियाँ सुना कर खूब तालियां बटोरीं। प्रयान्शु ने भी अपने भाषण पर खूब प्रशंसा पाई। दहेज जैसी कुरीति पर कटाक्ष करता नाटक दहेज के दानव प्रस्तुत किया गया। इसमें मोहित, प्रियांशु, सूरज, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद अल्फाज़, धनुष पाल, शिवओम शर्मा, सचिन आदि ने भाग लिया।
संवाददाता डाo राशिद अली खान
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-6.19.10-PM-660x330.jpeg)