9:13 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नारी सशक्तिकरण दिवस आयोजित

ग्राम नरऊ बुजुर्ग में चल रहे राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वामी विवेकानंद इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन नारी सशक्तिकरण दिवस मनाया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने ग्रामवासी महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक भोजन, स्वच्छ रहने, शिक्षा ग्रहण करने के साथ अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। डोर टू डोर जाकर आयरन के टेबलेट वितरित किए गए।
बौद्धिक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि गंगा समग्र ब्रज प्रान्त की सह संयोजक व चित्रकार सीमा चौहान ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि ज्ञान की देवी मां शारदे की प्रेरणा से समस्त नारी समाज को माता सरस्वती के जैसी प्रतिष्ठा प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान लेने और देने जैसा पुनीत कार्य कोई दूसरा नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति की प्रथम शिक्षिका माँ ही होती है।
मुख्य वक्ता के रूप में होम यूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ कृष्णा कुमारी ने कहा कि आज नारी सेवा, ज्ञान विज्ञान तकनीकी सहित साहस, शौर्य पराक्रम भरे विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने आधी आबादी के प्रतिभा का सदुपयोग करने के लिए समाज को जागृत रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पवन कुमार, अनुज प्रताप सिंह, राजलक्ष्मी गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, आयुष गुप्ता, मोहन, खुशबू महेश्वरी, वंदना, रिचा, शीतल, अंबिका शाक्य, आराध्या मिश्रा, रवि प्रताप, सचिन कुमार, करन पाल , नव्या , राज श्री, योगिता यादव, शैलवी, मुस्कान सागर आदि उपस्थित थे।