9:48 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

सहसबान -H.R फिलिंग पेट्रोल पंप पर खुलेआम बेचा जा रहा बोतलों में पेट्रोल जिम्मेदार अधिकारी मौन

सहसबान (बदायूं) H.R फिलिंग स्टेशन मेला ग्राउंड के सामने पेट्रोल पंपों पर खुलेआम नियमों का मखौल उड़ाए जाने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। इसके बावजूद संबंधित पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस पेट्रोल पंप पर खुलेआम ग्राहकों को बोतलों में पेट्रोल बेचा जा रहा है,खतरनाक है,प्लास्टिक की बोलत का इस्तेमाल पेट्रोलियम पदार्थ अत्यंत ज्वलनशील होता है। आसपास हल्की सी भी चिंगारी इस व्यवस्था पर भारी पड़ सकती है। पेट्रोल पंप में ग्राहकों को प्लास्टिक की बोतलों या कंटेनरों में पेट्रोल देना प्रतिबंधित है। लोग पानी की प्लास्टिक की बोतलों को पेट्रोल लाने ले जाने में उपयोग में लाते हैं, जो काफी खतरनाक है। यदि पेट्रोल देते समय इसमें आग लग जाए तो पंप में गंभीर हादसा हो सकता हैं,लोगों के सुरक्षा के मद्देनजर इस पर पाबंदी लगाना जरूरी भी है, लेकिन पंपों पर खुलेआम इस नियम से खिलवाड़ किया जा रहा है, और बिना आनाकानी किए बोतलों में पेट्रोल डाल दिया जाता है।
एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत इसके लिए सरकार ने सुरक्षा नियम तय किए हैं, जिसका पालन सभी पेट्रोलियम कंपनी के पंपों में अनिवार्य रूप से करना होता है, लेकिन क्षेत्र के पेट्रोल पंप में कर्मचारी इस नियम को ठेंगा दिखाकर पेट्रोल बेच रहे हैं।अपने इस कृत्य से स्वयं पंप परिसर में मौजूद लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। ग्राहक भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। पंप कर्मचारियों का कहना है कि कुछ उपभोक्ता अपनी मजबूरी का हवाला देकर बोतल या कंटेनर में डीजल, पेट्रोल भराकर ले जाते हैं