बदांयू 12 फरवरी।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए नो हेलमेट, नो पेट्रोल के निर्देश जारी किए गए, लेकिन जिलेभर के पेट्रोल पंपों पर यह आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। निर्देश जारी होने के 17 वें दिन बुधवार को भी शहर से लेकर देहात तक बिना हेलमेट के आसानी से दोपहिया वाहन चालकों को पंप कर्मी पेट्रोल देते नजर आए। ऐसे में दुर्घटनाओं आंकड़ा कम करने के शासन के सपने को ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है।
शासन के आदेश पर जिले में 26 जनवरी से नो हेलमेट नो पेट्रोल का नियम लागू है, लेकिन जिले में इसका सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। जिले के कई पेट्रोल पंपों पर बुधवार को भी बिना हेलमेट पेट्रोल दिया गया, जो नए आदेशों के खिलाफ है।
पेट्रोल पंप कर्मी खुलेआम नियम तोड़ते नजर आए। हालांकि, शहर के कुछ पंपों पर नियमों का पालन किया जा रहा है, जहां कई दोपहिया सवारों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया गया। इस पर पंप कर्मियों से नोकझोंक भी हुई, लेकिन देहात क्षेत्रों में खुलेआम बिना हेलमेट पेट्रोल बेचा जा रहा है। वहां पर कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। कुछ पंपों पर फ्लैक्स भी नहीं लगाए गए हैं। यह स्थिति हाईवे स्थिति अधिकांश पेट्रोल पंपों की है।——————————
पंप पर ही हेलमेट मांगकर भरवा रहे पेट्रोल
शहर के अधिकांश पेट्रोल पंप पर जुगाड़ व्यवस्था भी देखने को मिली। हेलमेट लगाने से बचने के लिए लोगों ने अब नया तरीका निकाल लिया है। पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पहुंच रहे लोग दूसरे का हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहनों में पेट्रोल भरवा रहे हैं। पंप पर लगे सीसीटीवी में देखा जा सकता है। पेट्रोल भरवाने के लिए जो बाइक चालक हेलमेट नहीं लेकर पहुंचे उन्हें दूसरे का हेलमेट लेने की सलाह दी जा रही है। कर्मचारियों के सामने ही बाइक चालकों ने हेलमेट लगाए तो उन्हें पेट्रोल दे दिया गया। वहीं, कर्मचारियों के पहचान वाले दोपहिया वाहन चालक आए तो उन्हें पेट्रोल पंप के अंदर से हेलमेट दिया गया। दिनभर यही खेल चलता रहा। कई पेट्रोल पंपों पर एक ही हेलमेट को कई वाहन चालकों को पहनाकर नियमों का पालन का दिखावा करवाया जा रहा है। पेट्रोल भरने के बाद फिर से हेलमेट ले लिया जाता है और दूसरे चालक को थमा दिया जाता है। पेट्रोल पंपों पर जागरूकता को लेकर भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।————————————–**–
आदेश के पालन के लिए विभाग ने अब हेलमेट के बिना पंप पर तेल लेने वालों का चालान किए जाने की रणनीति तैयार की है। इसके तहत बिना हेलमेट तेल लेने पर बाइक सवार के साथ संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन विभाग लगातार हेलमेट नहीं लगाने पर कार्रवाई कर रहा है। कुछ जगहों पर लापरवाही अधिक हो रही है। वहां पर जुर्माने की कार्रवाई को बढ़ाया जाएगा। अगर कोई पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा है तो जांच कर संबंधित पंप मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – अंबरीष कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन।———————————-
——-