6:37 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी बरेली मथुरा हाइवे पर टेम्पो पलटा भोजीपुरा के श्रृद्धालु की मौत, आठ घायल

उझानी बरेली मथुरा हाइवे पर टेम्पो पलटा भोजीपुरा के श्रृद्धालु की मौत,आठ घायल।******** बदांयू 12 फरवरी। कछला गंगा स्नान कर टेम्पो से वापस आ रहे बरेली के भोजीपुरा निवासी रामप्रकाश 30 की आज सुबह बरेली मथुरा हाइवे पर गांव बुटला बोर्ड के समीप टेम्पो पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। वह गंगा स्नान कर कछला से लोट रहे थे।वही आठ लोगों के घायल होने की खबर है । पीआरवी पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करा दिया वहीं रामप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं भेज दिया।

।********