2:46 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

ग्राम जगत में प्रभात फेरी

ग्राम जगत में परंपरागत हमेशा की तरह निकलने वाली प्रभु भजन प्रभात फेरी आज माघ पूर्णिमा पर ग्राम में सभी धार्मिक स्थान पर भ्रमण करने के पश्चात श्री केशव देव महाराज बड़ा मंदिर जगत में संपन्न हुई बड़े ही उत्साह के साथ माघ मास में नित्य प्रतिदिन ग्राम में प्रभु भजन प्रभात फेरी बड़े ही धूमधाम से निकल गई श्रद्धालु भक्त जनों के लिए बड़े मंदिर में नित्य प्रतिदिन किसी न किसी श्रद्धालु ने अपनी ओर से प्रातः काल चाय प्रसाद की व्यवस्था भी बनाए रखी इस गांव में इस कार्य को करने के लिए उत्साहित लोगों ने बड़े-बड़े चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम को विशेष सहयोग प्रदान करने वाले आशीष जी सारस्वत वीरेंद्र पंडित मोहर सिंह हरिया मोर सिंह यादव राजेश यादव बड़े मंदिर के पुजारी रवि शर्मा राजीव आर्य गुड्डू सक्सेना राजेंद्र राठौड़ टाइमपास ने अपना सहयोग निरंतर प्रदान किया