।********* उझानी बदांयू 12 फरवरी।
माघ पूर्णिमा पर
तीर्थनगरी कछला गंगा घाट पर लाखों श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। गंगास्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर देव दर्शन भी किए।
माघ की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगाघाट पर पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर परिवार की खुशहाली के लिए मनौतियां मांगी। गंगाघाट पर बच्चों के मुंडन कराए। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान किए।
मंगलवार रात से ही श्रद्धालु कछला गंगाघाट, स्नान को पहुंचने लगे। हर हर गंगे के जयकारों के बीच आज भोर से ही श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। गंगास्नान कर श्रद्धालुओं ने मां गंगा का दूध से अभिषेक किया। गंगा मईया की पैरावनी भी की। तमाम श्रद्धालुओं ने भंडारे आयोजित कर लोगों को भोजन कराया। वहीं कई श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए। साधु संतों व पुरोहितों को दान दक्षिणा भेंट की ।
————————————
मेले में चाट पकौड़ी का लिया लुत्फ
कछला गंगाघाट पर गंगास्नान के बाद श्रद्धालु मेले में पहुंचे। मेले में पहुंचकर लोगों ने चाट पकौड़ी का लुत्फ लिया। महिलाओं ने श्रृंगार के सामान आदि की खरीदारी की।
——-****
जाम में फंसे वाहन
गंगाघाटों पर रूट डायवर्ट होने के बाद भी,श्रद्धालुओं के वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण बरेली मथुरा हाईवे पर जाम लग गया। जिससे श्रद्धालुओं व यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं। घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे।
जगह-जगह भंडारे हुए आयोजित।
कछला तीर्थनगरी में गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने श्रृद्धालुओं व संत महात्माओं के लिए भंडारे आयोजित किए।——————————— राजेश वार्ष्णेय एमके/संजय कश्यप।