2:11 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

शेखूपुर । रेलवे लाइन पर फंसी डबल डेकर बस, यात्री उतर कर भागे

बरेली – कासगंज रेलमार्ग पर बदायूं से उझानी के बीच स्थित शेखूपुर रेलवे फाटक पर जयपुर जाने वाली डबल डेकर डग्गामार बस के रेल की पटरियों पर फंसने से सनसनी फैल गई और बस में बैठे तमाम यात्री बस से उतर कर भाग गए। गनीमत रही कि घटना के समय कोई ट्रेन नहीं आई नहीं नही ंतो बहुत बडा एवं दर्दनाक हादसा हो जाता। बताया जाता है कि रेलमार्ग पर निर्माण कार्य चलने के कारण रेलवे ने शेखूपुर का रेलवे फाटक बंद कर रखा था और इस दौरान कादरचौक से जयपुर तक रोजाना चलने वाली डबल डेकर डग्गामार बस के चालक ने बस को रेल की पटरियों के उपर से निकालने का निर्णय ले डाला लेकिन रेल की पटरियों से गुजरते समय डबल डेकर बस पटरियों पर फंस कर हवा में झूलने लगी जिसके बाद बस में सवार यात्रियों की चीखपुकार के साथ बस में से उतरने को मच गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।