11:31 am Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

कल होगा क्षय रोगियों को खाद्य किट का वितरण

कल होगा क्षय रोगियों को खाद्य किट का वितरण

बिल्सी। संघमित्रा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नगर के मोहल्ला संख्या पांच बिजलीघर रोड पर मौर्य मेडिकल स्टोर निकट गोविंद मठ पर क्षेत्र के क्षय रोगियों को खाद्य किट का वितरण किया जाएगा। जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डा विनेश कुमार भी मौजूद रहेगें। यह जानकारी संघमित्रा चैरिटेबल ट्रस्ट बदायूं के प्रदेशाध्यक्ष डा मुकेश चन्द्र मौर्य ने दी है।