11:16 am Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

दंबगों ने घर में घुसकर की मारपीट, महिला हुई घायल

दंबगों ने घर में घुसकर की मारपीट, महिला हुई घायल

बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव गुधनी में मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने एक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। वहीं पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मारपीट में घायल एक महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा, यहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित कृपाल पुत्र सत्यपाल ने आरोप लगाते हुए बताया गांव के कुछ दंबग लोगों से बीते दिन मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद उन्होंने घर पर आकर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें उनकी पत्नी अनीता घायल हो गई। घायल अनीता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर भूप सिंह और शेर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।