बिल्सी तहसील में वकील पर हमला, हुआ घायल
बिल्सी। तहसील परिसर में मंगलवार को एक अधिवक्ता को एक व्यक्ति ने पुरानी किसी बात को लेकर गाली-गलौच करने के बाद पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराकर मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के गांव परौली निवासी ब्रजेश कुमार ने थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह बिल्सी तहसील में विधि व्यवसाय का कार्य करता है। वह आज शाम के करीब पांच बजे अपने चैंबर में बैठे थे। तभी वहां नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी अजय अरुण उर्फ सोमदत्त आ गया। किसी पुरानी बात को लेकर गाली गलौच करने लगा। पीड़ित द्वारा गाली देने से मना करने पर उक्त व्यक्ति ने धारदार हथियार से जान लेवा हमला कर दिया। चैंबर में अन्य अधिवक्ताओं के आने पर वह गन्दी गन्दी गलियां देता हुआ भाग गया। साथ ही अधिवक्ता घायल हो गया। जिसके बाद अधिवक्ता ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए नगर की सीएचसी में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।