11:39 am Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल

सहसबान (बदायूं )दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी सहसवान में कराया भर्ती
जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल किया रेफर बता दे ।इब्राहिमपुर गढ़ी सहसवान नाधा मार्ग पर तेज गति से आ रहे बाइक चालक व स्कूटी चालक में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें समीर, पुत्र फहीम (18) साजिम, पुत्र नाजिम (30)चौधरी मोहल्ला कोतवाली सहसवान हसनैन, पुत्र मुसर्रत (18) रवीना, पत्नी मुसर्रत (40) महकवी पुत्री मुसर्रत (22) नाधा थाना जरीफनगर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालात को गंभीर देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

/रविशंकर