12:41 am Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

इनायतगंज में मुख्य पर जलभराव ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ग्राम प्रधान के खिलाफ जताई नाराजगी

कुंवर गांव । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव इनायतगंज में मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या बनी हुई है जिससे ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है ग्रामीण पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से की लेकिन ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की एक न सुनी । ग्रामीण ब्लाक स्तर पर भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि गांव पर महिला सफाई कर्मचारी तैनात है जो कभी सफाई करने नहीं आती है । ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ प्रधान ने सीसी रोड को ऊंचा करके डलवा दिया है वहीं दूसरी ओर नाला चोक पड़ा होने के कारण जलभराव की समस्या बनी हुई है जिसमें मच्छर पनप रहे हैं ग्रामीणों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है ।
मंगलवार को गांव के एक दर्जन महिलाओं व ग्रामीणों ने जलभराव स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया और ग्राम प्रधान के खिलाफ नाराजगी जताई ।ग्रामीणों ने डीएम से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है । ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में गांव की शरादा देवी , केशरी लाल ,महेश पाल , छोटेलाल ,छत्तरपाल राजवीर ,नीरज आदि मौजूद रहे।।

इस संबंध में एडीओ पंचायत खालिद अली का कहना है मामला संज्ञान नहीं है जानकारी करते हैं जलभराव की समस्या को दूर कराया जाएगा ।।