डी.पी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान ( बदायूँ ) में एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज छठा दिन था।
आज स्वयंसेवकों ने कार्यस्थल ग्राम प्रीतम नगला में ग्रमीणों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिये कहा और हेलमेट प्रयोग करने के लाभों से परिचित कराया।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रो. ज्ञानेंद्र कश्यप ने कहा कि
यातायात सुरक्षा की दृष्टि से यातायात का नियमबद्ध होना अति आवश्यक है। यातायात सुव्यवस्थित रखना हम सबका उत्तर दायित्व है। इसके लिये यातायात के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
हिन्दी प्रवक्ता हरीश राठौर ने कहा कि यातायात की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है, क्योंकि एक छोटी सी त्रुटि से दुर्घटना हो सकती है इसलिये सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये। दो पहिये वाहन वालों को हेलमेट पहनना चाहिए जबकि चार पहिया वाहन वालों को सीट बेल्ट बाँधनी चाहिये।
प्रवक्ता अनुष्का माहेश्वरी ने कहा कि सड़क पर पैदल चलते समय हमें फुटपाथ पर चलना चाहिये। फुटपाथ नहीं होने की दशा में सड़क से दूर दुकान या मकान के नजदीक चलना चाहिए। सड़क को पार करते समय दायें-बायें दोनों ओर देख कर चलना चाहिए और सड़क तभी पार करनी चाहिये जब सड़क पर चलने वाले वाहन आपसे सुरक्षित दूरी पर हों ।
कार्यक्रम में प्रो. तृप्ति सक्सेना, निक्की माहेश्वरी और मोहित भारद्वाज ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में प्रियंका, शिवम ठाकुर खुशबू, शिवम, योगिता, धनुष पाल, अमित, शिवम, शिवम शर्मा, अल्फ़ाज़, कालीचरण, मुहम्मद शमी, सूरज, पूजा, नीलम, शारदा, निक्की, चांदनी, पूनम, नीता, आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन अनुष्का माहेश्वरी ने किया।