बदायूँ: आज दिनाँक 11 फरवरी 2025 को देश के पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद की 28 वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय प्रपोज की आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि गोष्ठी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव जितेंद्र कश्यप मुख्य वक्त के रूप में शामिल रहे। गोष्ठी में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि 13 मई 1905 को फखरुद्दीन अली अहमद का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी और बाद में लंदन चले गए। वहां उन्होंने कैंब्रिज विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की। ओमकार सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा उन्हें 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 3 साल के लिए कारावास भी मिला। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र का कश्यप आजाद ने कहा कि फखरुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त 1974 से लेकर अपने जीवन के अंतिम काल तक राष्ट्रपति रहे। ऐसे महान पुरुष जो हिंदू मुस्लिम को एक साथ लेकर चलने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी थे। श्रद्धांजलि गोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर जिला सचिव वीरपाल सिंह यादव ,शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अकील अहमद, रामप्रताप नरेश कुमार दिनेश कुमार, शराफत हुसैन, हसन खान प्रेमपाल आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इगलास हुसैन ने किया।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-6.48.45-PM-660x330.jpeg)