द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चंदौसी मार्ग, बदायूं में आज वार्षिकोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाने के लिए विवश हो गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील जी जिला समन्वयक कासगंज रहे । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता जी अध्यक्ष शिशु शिक्षा समिति ब्रजप्रदेश रहे । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री विशाल जी विभाग प्रचारक मातृ संगठन स्वयंसेवक संघ बदायूं रहे । विद्यालय प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक श्री मनीष सिंघल व प्रधानाचार्य श्री राम सिंह राजपूत जी द्वारा आगंतुक अतिथियों व अभिभावकों को पटका पहनकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय की बहनों द्वारा स्वागत गान के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया । तद्उपरान्त देशभक्ति गीत ,श्रवण कुमार नाटिका, लव कुश नाटिका ,मोबाइल के दुष्परिणाम, पर्यावरण संरक्षण नाटिका ,के साथ शक्ति प्रदर्शन लैज़म व अग्नि चक्र द्वारा छात्रों का प्रदर्शन केवट संवाद , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , मातृ-पितृ वंदन , आज के विद्यार्थी कल के डॉक्टर तथा डम्बल योग का प्रदर्शन किया गया । तदोपरांत मुख्य वक्ता श्री विशाल जी द्वारा अपने उद्बोधन में मां भारती की सेवा में ‘स्व’ का ज्ञान तथा अपनी संस्कृति का संवर्द्धन व संरक्षण करना । अपने पाल्यों पर नजर रखना तथा वर्तमान समय में मोबाइल के दुर्पयोग से बचाना है विषय पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्र- छात्राओं द्वारा मार्मिक नाटिका वृद्धाश्रम एक सामाजिक अभिशाप , कुंभ की एक झलक, भालू व मदारी हास्य नाटिका तथा होली गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामसिंह राजपूत व श्री सतीश गंगवार जी ने सभी का ध्यानवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम का सफल संचालन बहिन नव्या पाठक भैया नमन पाठक व आचार्य श्री नीरज मिश्रा ने किया ।
इस कार्यक्रम में श्री महावीर सिंह , श्री रामनपाल सिंह , श्री सुरेंद्र मिश्रा , डॉ दिलीप नागेंद्र , स्कन्द कुमार , अनुभव शंखधार , रुचि गुप्ता ,मनाली राठौर ,सुनीति जी , विजेंद्र सिंह , गौरव शर्मा , उत्कर्ष सिंह ,पंकज राजपूत, कंचन सक्सेना आदि का विशेष योगदान रहा ।