12:29 am Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में एन0एस0एस0 के सात दिवसीय शिविर का छठवाँ दिन प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा के निर्देशन में आयोजित

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में एन0एस0एस0 के “सात दिवसीय शिविर का छठवाँ दिन” गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 11/02/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के “सात दिवसीय विशेष शिविर” का छठवाँ दिन प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर के छठवें दिन की शुरुआत छात्राओं के सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत की प्रस्तुति से की गई। इस सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन की थीम “स्वास्थ्य जागरुकता” रखी गई थी।
इस थीम की विस्तृत जानकारी देने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति, बदायूं की टीम आज महाविद्यालय में उपस्थित थीं । जिसमें डॉक्टर मनोज ने सबसे पहले “स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान” के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं को यह बताया कि कुष्ठ रोग कैसे फैलता है और यह हमारे नर्वस सिस्टम को किस तरीके से प्रभावित करता है। कुष्ठ रोग के लक्षण शुरुआती लक्षण क्या-क्या होते हैं। इसके बाद डॉक्टर सुधीर ने कुष्ठ रोग की और विस्तृत जानकारी देते हुए यह बताया कि उनका यह कार्यक्रम 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जा रहा है और 30 जनवरी को “महात्मा गाँधी” की पुण्यतिथि के दिन “एंटी लैप्रोसी डे” मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने लैप्रोसी से संबंधित क्या-क्या भ्रांतियां हैं इसे भी अच्छी तरह स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग कोई अनुवांशिक बीमारी नहीं है और यह किस तरीके से ल्यूकोडर्मा और सोरायसिस जैसी अन्य बीमारियों से अलग है और हम इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आम तौर पर इसका संक्रमण काल 2 साल से ऊपर होता है। अंत में उन्होंने कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक रहने के लिए सभी को कुष्ठ रोग से संबंधित शपथ भी दिलाई।
अंत में प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा ने जिला स्वास्थ्य समिति, बदायूं की पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए आज के बौद्धिक सत्र का समापन किया। शिविर के दूसरे सत्र में स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर के साथ साथ कार्यस्थल पर भी सफाई अभियान के द्वारा गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और गांव वालों को प्रेरित किया कि वह स्वयं को और अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखें
शिविर के आखिरी सत्र में स्वयं सेविकाओं के मध्य “पाक कला प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के द्वारा अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन एन0एस0एस0 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० प्रीति वर्मा और अवनिशा वर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापिकाओं ने अपनी उपस्थिति से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।