बदायूँ: 11 फरवरी। क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र के निर्देशानुसार आवासीय छात्रावासों व केन्द्रीय प्रशिक्षण शिवर सूत्र 2025-26 आवासीय छात्रावासों में 12 वर्ष से कम एवं 15 वर्ष से कम आयु के बालक व बालिका छात्रावासों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यार्थी को खेल साथी ऐप पोर्टल पर लॉगिन कर ऑनलान आवेदन करना होगा पूर्ण रूप से आवेदन प्रपत्रों को भरकर डैशबोर्ड पर उपलब्ध के माध्यम से निर्धारित शूल्क बैंक में जमा किया जायेगा। प्रत्येक खिलाडी को अपना आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड, स्कूल के प्रधानाचार्य से आयु प्रमाण पत्र प्रमाणित करा कर लाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हॉकी, वालीबॉल, फुटबाल, बैडमिंटन एवं टेबिल टेनिस में बालक वर्ग हेतु जिला स्तर पर 20 फरवरी 2025 तथा मण्डल स्तर पर 27 फरवरी 2025 को चयन होगा वहीं जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हॉकी, वालीबॉल, बैडमिंटन एवं टेबिल टेनिस में बालिका वर्ग हेतु जिला स्तर पर 22 फरवरी 2025 तथा मण्डल स्तर पर 01 मार्च 2025 को चयन होगा। उन्होंने बताया कि क्रिकेट में बालक वर्ग हेतु जिला स्तर पर 21 फरवरी 2025 तथा मण्डल स्तर पर 28 फरवरी 2025 को चयन होगा।
उन्होंने बताया कि कबड्डी, वास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जुडो, हैण्डबाल में बालक वर्ग हेतु जिला स्तर पर 24 फरवरी 2025 तथा मण्डल स्तर पर 02 मार्च 2025 को चयन होगा वहीं कबड्डी, वास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हैण्डबाल में बालिका वर्ग हेतु जिला स्तर पर 25 फरवरी 2025 तथा मण्डल स्तर पर 03 मार्च 2025 को चयन होगा।
उन्होंने बताया कि छात्रावास में प्रवेश हेतु जिम्नास्टिक एवं तैराकी अभ्यर्थी की आयु 12 वर्ष कम होनी चाहिए तथा अन्य खेलों में 15 से कम आयु होनी चाहिए।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2024/07/sd-123589-567x330.jpg)