दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर सुन्दरकाण्ड,हवन, भजन कीर्तन का क्रम देर रात तक चलता रहा
बदायूं संवाददाता
आज दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर सेवा एसोसिएशन, जजी कम्पाउन्ड के सामने उसावाँ रोड टूयूवैल कॉलोनी, बदायूँ हनुमान मंदिर पर सुन्दरकाण्ड,हवन, भजन कीर्तन का क्रम देर रात तक चलता रहा भक्तजनों ने सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,भक्तों ने झूम झूम कर हनुमान जी के नारे लगाए ।
दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर पंडित दीपक शंकधार ने सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं भव्य हवन का विधिवत पूजन कराया। मंदिर के महंत राजेश कुमार ने सभी भक्तों की पूर्णाहुति संपन्न कराई ।
इस अवसर पर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के अध्यक्ष मिलन, सत्यदेव पटेल, विनोद कुमार पाराशरी प्रमोद वर्मा ,संदीप गुप्ता ( सिंटू ), गौरव शर्मा,रुपेश शर्मा, मनोज शर्मा, दिनेश कश्यप ,लव कुमार पाल,देवांश कुमार राजपूत , शिवम , भारतीय वैश्य महासभा के जिला उपाध्यक्ष सर्वेश चंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने समस्त कार्यक्रमों का गुड़गान कर आनंद लिया।