11:04 pm Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ितो से मिला

दबंगो द्वारा शराब के नशे में थाना कुवरगांव के ग्राम दुगरैया से ललेई तक दलित युवकों के साथ मारपीट करने तथा इको गाड़ी से सड़क पर दो किलोमीटर तक खिंचे जाने पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ितो से मिला

बदायूँ: आज दिनाँक 11 फरवरी 2025 को प्रांतीय आव्हान पर दबंगो द्वारा शराब के नशे में दुगरैया से ललेई तक दलित युवकों के साथ मारपीट करने तथा इको गाड़ी से 2 किलोमीटर तक खिंचने की घटना के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिला अस्पताल पहुँच कर उनसे वार्ता की गई मुलाकात के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि प्रांतीय आव्हान पर हमे निर्देश प्राप्त हुए हैं कि उक्त घटना की वस्तु स्थिति की जानकारी कर न्याय हेतु कार्य करें ओमकार सिंह ने आगे कहा घायल सोमवीर एवं अभय के परिवार द्वारा जो हमे जानकारी दी गयी जिसके मुताबिक दिनाँक 09 फरवरी 2025 की रात्रि को बिसौली के ग्राम भानपुर से दुगरैया निवासी मुंसी लाल पुत्र ख्याली राम के यहां बेटी की बारात आयी थी जिसमे शामिल होने सोमवीर गया था जहां पर शराब के नशे में धुत ढिंकु, नन्हे, प्रमोद, धीरेंद्र, विशाल, मेनू एवं अज्ञात लोगों ने हुड़दंग कर रहे थे तभी सोमवीर पुत्र फूल सिंह एवं अभय मौके पर उन्हें टोकने पहुचे तब उन्होंने उनके साथ मारपीट करते हुए सोमवीर को अपनी इको गाड़ी से खींचते हुए लगभग 2 किलोमीटर दूर गांव ललई के आसपास रोड पर मरणावस्था में मृत्य जानकर छोड़ दिया ओमकार सिंह ने आगे इस घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है अभी तक कमर का पुलिस ने नहीं पीड़ितों की व्यक्ति कराई है नहीं उनकी तैयारी काम करना काम किया है और दबंग लोग खुलेआम घूम रहे हैं अगर जल्द ही कार्यवाही नही की गई तो बदायूँ कांग्रेस पीड़ितों के पक्ष में आंदोलन करने को बाध्य होगी। पृथ्वी मंडल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर , जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव शामिल रहे।