10:56 pm Thursday , 13 February 2025
BREAKING NEWS

राजकीय मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों व कर्मचारी में मारपीट- कर्मचारी घायल, एक हिरासत में

।********* उझानी बदांयू 11 फरवरी। राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों का पर्चा बनवाने को लेकर एक कर्मचारी से विवाद हो गया जो मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट होते ही लाईन में लगे मरीजों में भगदड़ मच गई । आज सुबह पर्चा बनाने वाले कर्मचारी व एमबीबीएस के छात्रों में जमकर विवाद हो गया जिसमें कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है वहीं मामले की उच्चाधिकारी जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे हैं ।
——————————————— ऐसे हुई मारपीट।
नोशेरा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में अनिल कुमार अपने काउंटर पर बैठकर मरीजों के पर्चे बना रहा था उसी समय एमबीबीएस का छात्र अभिषेक सिंह आया और अनिल से पर्चा जल्दी बनाने की कहने लगा। अनिल आर्य ने कहा कि मैं आपका पर्चा पहले नहीं बना सकता क्योंकि यहां पर पहले से ही मरीजों की बहुत लंबी लाइन लगी हुई है आप आभा एप के द्वारा पर्चा स्वयं बना लो इसी को लेकर छात्र बिगड़ गया औऱ अपने साथी छात्रों को काउंटर पर बुला लिया लगभग 50 एमबीबीएस के छात्र आए और काउंटर कर्मचारी को लात-घूंसों व बेल्ट से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक को हिरासत में ले लिया है। घायल के परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।—————————————-

प्राचार्य ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिये हैं, छात्रों औऱ काउंटर कर्मचारी में मारपीट हुई है मामले की स्टाफ से पूछकर जानकारी जुटाई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

डाॅ,अरूण कुमार प्राचार्य,राजकीय मेडिकल कालेज ।——————— राजेश वार्ष्णेय एमके।