9:29 pm Wednesday , 12 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी गस्त के दौरान बुलेरो में मिला 10 किलो डोंडा छिलका, तीन गिरफतार

।****** उझानी बदांयू 11 फरवरी। कछला चौकी पुलिस को आज बितरोई मोड पर वाहन चेकिंग के दोरान एक नई बुलेरो कार से 10.390 किलोग्राम डोडा छिलका मिलने पर संभल जिले के थाना जुनावई के गांव फतेहपुर उर्फ मई हुसैन पुर खां निवासी राजू कश्यप, किशनपाल व जितेंद्र को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।